“तेरा चेहरा जब नजर आये ” ये गाना है सनम तेरी कसम हिंदी मूवी का। इस गाने के लेखक हैं शब्बीर अहमद साहब और इसको संगीत दिया है हिमेश रेशमिया ने।
तेरा चेहरा जब नजर आये के बोल इस प्रकार हैं
मेरी बेचैनी को चैन मिल जाये
तेरा चेहरा जब नज़र आये
तेरा चेहरा जब नज़र आये
मेरे दीवानेपन को सब्र मिल जाये
तेरा चेहरा जब नज़र आये
तेरा चेहरा जब नज़र आये
ज़िक्र तुम्हारा जब जब होता है
देखो ना आँखों से
भीगा भीगा प्यार बह जाता है
मेरी तन्हाईओं का नूर मिल जाये
तेरा चेहरा जब नज़र आये
तेरा चेहरा जब नज़र आये
मैं रात दिन ये दुआ करूँ
तेरे लिए मैं जियूं मरूं
चारों पहर तुझे देखा करूँ
मेरा जहां ये तुझपे फना करूँ
ज़िक्र तुम्हारा जब जब होता है
देखो ना होठों पे तेरा एहसास
रह जाता है
मेरे हर रास्ते को मंजिल मिल जाये
तेरा चेहरा जब नज़र आये
तेरा चेहरा जब नज़र आये
2018total visits,2visits today